HIL छोड़कर वापस लौटेंगे पाक के सभी नौ खिलाड़ी---All nine Pakistani players in HIL to return home

HIL छोड़कर वापस लौटेंगे पाक के सभी नौ खिलाड़ी

HIL छोड़कर वापस लौटेंगे पाक के सभी नौ खिलाड़ीनई दिल्ली : भारत पाक सीमा पर तनाव का असर आज खेलों में भी देखने को मिला जब हाकी इंडिया ने भारतीय सैनिकों की हत्या के कारण विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए हाकी इंडिया लीग में भाग ले रहे सभी नौ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वापस स्वदेश भेजने का फैसला किया ।

शिवसेना और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों के अ5यास और लीग के पहले मैच में व्यवधान डालने के बाद हाकी इंडिया ने परिस्थितियों पर विचार करके पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वापस भेजने का फैसला किया। हाकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘सभी संबंधित पक्षों से बातचीत के बाद हाकी इंडिया और पाकिस्तान हाकी महासंघ ने परिस्थितियों के मद्देनजर उन्हें : पाकिस्तानी खिलाड़ियों : वापस भेजने का फैसला किया है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने सभी साझीदारों और फ्रंेचाइजी, पीएचएफ और हाकी इंडिया को चर्चा में शामिल किया। हमने फैसला करने से पहले सभी से बात की। सभी ने इस फैसले को मंजूर किया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 2013 की पूरी अनुबंध राशि दी जाएगी। ’’ बत्रा ने कहा, ‘‘हमने और पीएचएफ ने खिलाड़ियों को वापस भेजने का मिलकर फैसला किया ताकि वह मानसिक दबाव में नहीं रहें और उससे उनका प्रदर्शन प्रभावित नहीं हो। ’’

हाकी इंडिया ने पहले केवल मुंबई मैजीशियन फ्रेंचाइजी से जुड़े खिलाड़ियों को ही वापस भेजने का फैसला किया था लेकिन लीग के प्रभावित होने के डर से उसने सभी खिलाड़ियों को वापस भेजने का फैसला किया। जिन नौ खिलाड़ियों को वापस भेजा जाएगा उनमें मोहम्मद रशीद, फरीद अहमद, मोहम्मद तौसीक और इमरान बट (मुंबई मैजीशियन), मोहम्मद रिजवान जूनियर, मोहम्मद रिजवान सीनियर (दिल्ली), काशिफ शाह (पंजाब) , मोहम्मद इरफान और शफकत रसूल (रांची राइनोज) शामिल हैं। आठ जनवरी को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में दो भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद तनाव पैदा हो गया था जिसका प्रभाव लीग पर भी पड़ा। शिवसेना के गढ मुंबई में मुंबई मैजिशियंस की टीम निशाने पर आ गई जिसने सबसे ज्यादा चार पाकिस्तानी खिलाड़ी खरीदे थे ।

करीब सौ शिवसैनिकों ने लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी के विरोध में प्रदर्शन किया जिसके बाद टीम का बेस दिल्ली स्थानांतरित करना पड़ा। लीग के पहले दिन कल दिल्ली वेवराइडर्स और पंजाब वारियर्स के मैच के बीच हिंदू युवक सभा के दो समर्थक नेशनल स्टेडियम में मुख्य पिच पर घुस गए थे।

मुंबई को पहला मैच कल दिल्ली के खिलाफ यहां खेलना है। मुंबई में पहला मैच 20 जनवरी को पंजाब से होगा। राशिद पाकिस्तानी खिलाड़ियों में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें 41 हजार अमेरिकी डालर (लगभग 22 . 32 लाख रुपये) जबकि तौसीक को 27 हजार अमेरिकी डालर में खरीदा गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 17:12

comments powered by Disqus