HIL : दिल्ली वेवराइडर्स ने पंजाब वारियर्स को हराया

HIL : दिल्ली वेवराइडर्स ने पंजाब वारियर्स को हराया

HIL : दिल्ली वेवराइडर्स ने पंजाब वारियर्स को हराया नई दिल्ली : भारतीय कप्तान सरदार सिंह की अगुवाई वाली दिल्ली वेवराइडर्स की टीम ने सोमवार को यहां पहली हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के उद्घाटन मैच में आस्ट्रेलिया की जैमी ड्वायेर की कप्तानी वाली जेपी पंजाब वारियर्स को 2-1 से हराया।

पांच शहरों पर आधारित आईपीएल स्टाइल की इस लीग के पहले मैच में शुरू ही से दिल्ली का पलड़ा भारी रहा । शुरूआती हाफ में आस्ट्रेलियाई शैली की आक्रामक हाकी देखने को मिली। लीग में एकमात्र भारतीय कोच अजय बंसल की दिल्ली टीम के लिए डीके आस्कर (13वां मिनट) और गुरविंदर सिंह चांडी (22वां मिनट) ने गोल किये जबकि आस्ट्रेलियाई कोच बैरी डांसर की पंजाब टीम के लिये एकमात्र गोल रोजर प्रेडोस (43वां मिनट) ने दागा।

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर खेले गए मैच के दौरान पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन भी देखा गया जब हिन्दु युवक सभा के दो युवक हाथ में बैनर लिये पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी करते मुख्य पिच पर घुस गए।

सुरक्षा अधिकारियों ने बाद में हालांकि उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पहले मैच में दर्शकों को खींचने के लिये प्रवेश मुफ्त रखा गया था लेकिन स्टेडियम में बमुश्किल पांच से छह हजार दर्शक जमा हुए। दिल्ली ने पहले ही मिनट में आक्रमण शुरू कर दिया जब साइमन चाइल्ड अकेले गेंद को लेकर सर्कल के भीतर पहुंच गए लेकिन गोल नहीं कर सके। इसके पांच मिनट बाद चांडी गोल के ठीक सामने सही निशाना नहीं लगा सके।

दिल्ली को पहली सफलता 13वें मिनट में डीके आस्कर ने दिलाई। गेंद हालांकि पंजाब के गुरिंदर सिंह की स्टिक से टकराकर दिल्ली के गोल के भीतर गई थी। पहले ब्रेक तक दिल्ली 1-0 से आगे था। जेपी पंजाब वारियर्स के खिलाड़ियों ने ब्रेक के बाद हमले तेज कर दिये हालांकि पहला पेनल्टी कार्नर दिल्ली को 19वें मिनट में मिला जिस पर सफलता हाथ नहीं लगी।

दिल्ली की बढ़त को चांडी ने दुगुना किया जब वह दाहिने छोर से अकेले गेंद लेकर वह विरोधी गोल के भीतर बढे और पंजाब के अनुभवी डिफेंडर इग्नेस टिर्की को छकाकर गेंद को गोल के भीतर डाल दिया। इस बीच हालांकि पंजाब के आस्ट्रेलियाई स्टार मार्क नोल्स की स्टिक भी गेंद से टकरा गई।

पहले हाफ के आखिरी मिनट में पंजाब को मिले लगातार दो पेनल्टी कार्नर बेकार गए।

पजाब के लिये पहला गोल 43वें मिनट में रोजर प्रेडोस ने रिवर्स फ्लिक पर किया। इसके दो मिनट बाद पंजाब को फिर पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन गोल नहीं हो सका। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 22:19

comments powered by Disqus