IAF के विमान में उड़ान भरेंगी साइना नेहवाल

IAF के विमान में उड़ान भरेंगी साइना नेहवाल

IAF के विमान में उड़ान भरेंगी साइना नेहवालनई दिल्ली : भारतीय वायुसेना दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को अगले हफ्ते आंध्र प्रदेश के दिदनदिगुल में आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में किरण एमके 2 जेट ट्रेनर विमान में उड़ान भरवाने की योजना बना रहा है।

भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने यहां बताया कि अगले हफ्ते होने वाली प्रस्तावित यात्रा के दौरान साइना भारतीय वायुसेना अकादमी के सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन भी खेलेगी। अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना की योजना साइना को किरण एमके 2 विमान में उड़ान भरवाने की है जिसका इस्तेमाल वायुसेना अपने नये पाइलटों को ट्रेनिंग देने के लिए करती है। इसके बाद उन्हें अन्य लड़ाकू और परिवहन विमानों में ट्रेनिंग दी जाती है।

उन्होंने बताया कि साइना की इस यात्रा का लक्ष्य अकादमी के युवा कैडेटों को देश की सेवा के दौरान अपने जीवन में लक्ष्य हासिल करने में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करना है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 21:06

comments powered by Disqus