Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 08:50

बर्मिंघम : पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने चैम्पियंस ट्राफी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से मिली 67 रन की हार के बाद कहा कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रयास किया लेकिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था और टीम को भारत के खिलाफ भिड़ने से पहले इन दोनों मैचों को भूलना होगा। दक्षिण अफ्रीका के नौ विकेट पर 234 रन के जवाब में पाकिस्तानी टीम 45 ओवर में 167 रन पर सिमट गयी। शुरूआती मैच में वेस्टइंडीज ने उसे हराया था।
मिसबाह ने कहा, गेंदबाजी प्रयास काफी अच्छा था लेकिन 234 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। आपको प्रत्येक ओवर में 4-5 रन की जरूरत थी। बल्लेबाजों की फार्म पर निराशा व्यक्त करते हुए पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, बल्लेबाज अभ्यास मैचों में फार्म में थे लेकिन पता नहीं अब क्या हो गया है। पिच थोड़ी धीमी थी लेकिन हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते थे। पाकिस्तानी टीम तीसरे मैच में 15 जून को भारत से भिड़ेगी। इस पर उन्होंने कहा, भारत से भिड़ने से पहले इन दोनों मैचों को भूलना होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 08:50