Last Updated: Monday, June 10, 2013, 20:43

लंदन : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के सामने आने के बाद से बीसीसीआई में जो भी कुछ हो रही है टीम पर उसका कोई असर नहीं पड़ रहा। कप्तान धोनी ने कहा कि उनके खिलाड़ियों का ध्यान सिर्फ यहां चल रही चैम्पियन्स ट्राफी पर है।
धोनी ने मंगलवार को द ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टीम के दूसरे लीग मैच से पूर्व कहा, ‘खिलाड़ी के रूप में हम उन्हीं चीजों को नियंत्रित कर सकते हैं जिसमें हम सक्षम हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें पढ़ने के लिए अखबार नहीं मिलते और देखने के लिए चैनल भी नहीं हैं। इसलिए यहां कोई हमें परेशान नहीं कर रहा। हम क्रिकेट और टीम से जुड़ी गतिविधियों पर ध्यान लगा सकते हैं।’
चार दिन में पहली बाहर भारतीयों ने खुले मैदान में अभ्यास किया। आज बादल छाए हुए थे और काफी ठंड थी। टीम ने तीन विकेटों पर अभ्यास किया जो मुख्य विकेट से काफी करीब थीं। धोनी ने कहा कि आसमान में छाए बादल उन्हें चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने के लिए ललचा रहे हैं लेकिन ‘हम ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि ऐसा करने पर नतीजा हमारे खिलाफ जा सकता है और फिर मुझे दोषी ठहराया जाएगा।’
कप्तान धोनी ने कहा कि ओवल का विकेट स्पिन को मदद करेगा और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की निश्चित तौर पर भूमिका रहेगी। कार्डिफ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में अश्विन, रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना ने 21 ओवर स्पिन गेंदबाजी की थी। भारत ने यह मैच 26 रन से जीता। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 75 रन देकर चार विकेट चटकाए।
धोनी ने कहा, ‘ओवल का विकेट पहले इस्तेमाल हो चुका है। इस पर थोड़ी घास है और कुछ उछाल भी होगा। तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलेगी लेकिन यह पुराना विकेट है इसलिए स्पिन भी मिलेगी।’ भारतीय कप्तान ने कहा कि विरोधी टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल खतरनाक साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘वह हमें निशाना बनाए इससे पहले हमें उसे आउट करना होगा। गेल हमेशा अहम होता है। वह खतरनाक खिलाड़ी है और हमें उसे जल्द आउट करना होगा।’
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच को रोचक करार देते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि जो टीम हालात से बेहतर सामंजस्य बैठाएगी वह जीतेगी। धोनी ने संकेत दिया कि यादव मंगलवार के मैच में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन उसे बेहतर तरीके से सोचना होगा और काफी कुछ सीखना होगा। अनुभव के साथ वह बेहतर होगा और यही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, June 10, 2013, 20:43