अभ्यास मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 243 रन से रौंदा

अभ्यास मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 243 रन से रौंदा

अभ्यास मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 243 रन से रौंदाकार्डिफ : दिनेश कार्तिक के लगातार दूसरे शतक के बाद उमेश यादव की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने मंगलवार को यहां आस्ट्रेलिया को 243 रन से रौंदकर दोनों अभ्यास क्रिकेट मैच जीतकर चैम्पियन्स ट्राफी से पहले अपनी पुख्ता तैयारी की।

कार्तिक के नाबाद 146 रन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (91) के साथ उनकी छठे विकेट की 211 रन की साझेदारी से भारत ने बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 308 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ये दोनों उस समय क्रीज पर साथ आए जब टीम 17वें ओवर में 55 रन तक ही पांच विकेट गंवा चुकी थी। कार्तिक ने 140 गेंद की अपनी पारी में 17 चौके और एक छक्का जड़ा जबकि धोनी ने 77 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और चार छक्के मारे। भारत ने अंतिम 16 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बटोरे।

इसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम यादव (18 रन पर पांच विकेट) और इशांत शर्मा (11 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 23.3 ओवर में 65 रन पर ही ढेर हो गई। आस्ट्रेलिया की ओर से एडम वोजेस (23) और फिल ह्यूज (14) की दोहरे अंक तक पहुंच पाए।

भारत को चैम्पियन्स ट्राफी के पहले मैच में छह जून को इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का सामना करना है। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद खराब रही। यादव ने 10वें ओवर में 28 रन तक ही आस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन में लौटा दिया।

यादव ने पारी के दूसरे ओवर में मैथ्यू वेड (05) को बोल्ड करने के बाद अपने अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (00) को रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच कराया। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में जार्ज बैली (01) को बोल्ड करके तीसरा विकेट हासिल किया। बैली कमर में तकलीफ के कारण नियमित कप्तान माइकल क्लार्क की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे थे।

धोनी ने इसके बाद यादव की जगह इशांत को गेंद थमाई और उन्होंने अपने पहले ओवर में ही शेन वाटसन (04) को बोल्ड कर दिया। इशांत ने जेम्स फाकनर (07) और मिशेल जानसन (02) को आउट करके आस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 54 रन किया।

मिशेल स्टार्क (00) रन आउट हुए जबकि अश्विन ने वोजेस को बोल्ड करके भारत को शानदार जीत दिलाई।

भारतीय टीम ने इसके साथ ही दिखा दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्पाट फिक्सिंग प्रकरण और इसके बाद बीसीसीआई में चले घमासान का उसके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। शीर्ष क्रम की नाकामी हालांकि भारत के लिए चिंता का सबब है। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरूआत आज भी खराब रही। टीम ने 10 ओवर में 39 रन तक ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे।

सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (01) एक बार फिर नाकाम रहे और तीसरे ओवर में मिशेल स्टार्क की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। विराट कोहली (09) ने आते ही स्टार्क पर चौका जड़ा लेकिन अगले ओवर में इसी तेज गेंदबाज की लेग साइड से बाहर जाती गेंद को ग्लांस करने की कोशिश में विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे।

क्लाइंट मैकाय ने इसके बाद रोहित शर्मा (10) और सुरेश रैना (00) को बोल्ड करके भारत की मुसीबत बढ़ा दी।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने स्टार्क और मिशेल जानसन पर चौके जड़े। बायें हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि जानसन की शार्ट पिच गेंद को हवा में लहरा गया और मैकाय ने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की। उन्होंने 39 गेंद में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए। दोनों ने 25वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया। धोनी शुरूआत से ही लय में दिखे जबकि कार्तिक ने धीमी शुरूआत के बाद आकषर्क शाट खेले।

कार्तिक ने जेम्स फाकनर पर चौका जड़कर 81 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने इसके बाद खुलकर बल्लेबाजी की और इसी तेज गेंदबाज के ओवर में चौका और छक्का मारा।

धोनी और कार्तिक ने 40वें ओवर में मिशेल मार्श को निशाना बनाते हुए इस ओवर में 22 रन बटोरकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। धोनी ने इस ओवर में लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा और इस दौरान 58 गेंद में अपने 50 रन भी पूरे किए। कार्तिक ने भी इस ओवर में एक चौका जड़ा।

कार्तिक ने स्टार्क पर लगातार दो चौकों के साथ 112 गेंद में लगातार दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अ5यास मैच में भी नाबाद 106 रन की पारी खेली थी।

धोनी हालांकि सिर्फ नौ रन से शतक से चूक गए। उन्होंने फाकनर पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद को हवा में लहरा गए और जानसन ने लांग आफ पर आसान कैच लपका। आस्ट्रेलिया की ओर से मैकाय ने 39 जबकि स्टार्क ने 73 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 4, 2013, 22:59

comments powered by Disqus