Last Updated: Monday, June 3, 2013, 17:12
ज़ी मीडिया ब्यूरो लंदन : आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी 2013 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके तहत भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मैच खेला जाएगा। यह मैच छह जून को वेल्स के कार्डिफ में खेला जाएगा। मैचों के कार्यक्रम की घोषणा मेजबान बोर्ड इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने की। ग्रुप ‘बी’ में सबसे दिलचस्प मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 15 जून को एजबेस्टन में खेला जाएगा।
ईसीबी की विज्ञप्ति के अनुसार आठ टीमों के इस टूर्नामेंट का फाइनल 23 जून को एजबेस्टन में होगा जबकि सेमीफाइनल 19 और 20 जून को ओवल और कार्डिफ में खेले जाएंगे। टीमों को ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’ में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से चोटी पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप इस प्रकार हैं।
ग्रुप ‘ए’-आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका।
ग्रुप ‘बी’- भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज।
कार्यक्रम इस तरह से तैयार किया गया है कि इस दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी 2013 का कार्यक्रम इस प्रकार है-
06 जून 2013 : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, कार्डिफ (दिन)
07 जून : वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, ओवल (दिन)
08 जून : इंग्लैंड बनाम आस्ट्रेलिया, एजबेस्टन (दिन)
09 जून : श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, कार्डिफ (दिन)
10 जून : पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, एजबेस्टन (दिन-रात्रि)
11 जून : भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओवल (दिन)
12 जून : आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, एजबेस्टन (दिन-रात्रि)
13 जून : इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, ओवल (दिन रात्रि)
14 जून : वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, कार्डिफ (दिन)
15 जून : भारत बनाम पाकिस्तान, एजबेस्टन (दिन)
16 जून : इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, कार्डिफ (दिन)
17 जून : श्रीलंका बनाम आस्ट्रेलिया, ओवल (दिन- रात्रि)
19 जून : पहला सेमीफाइनल ए1 बनाम बी2, ओवल (दिन)
20 जून : दूसरा सेमीफाइनल ए2 बनाम बी1, कार्डिफ (दिन)
23 जून : फाइनल, एजबेस्टन (दिन)
First Published: Monday, June 3, 2013, 17:12