Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 20:14
दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज साफ किया कि पिछले महीने इंग्लैंड में हुई चैम्पियंस ट्राफी के लिये कमेंटेटरों के पैनल के चयन में पूर्व भारतीय कप्तान की अनुपस्थिति से उसका कुछ लेना देना नहीं है।
एक भारतीय अखबार ने आज खबर दी कि शास्त्री को आईसीसी की वजह से चैम्पियंस ट्राफी कमेंटरी पैनल में शामिल नहीं किया गया था क्योंकि वह विवादास्पद अंपायर फैसला समीक्षा प्रणाली के पक्ष में नहीं थे। आईसीसी ने इस रिपोर्ट को ‘आधारहीन और तथ्यात्मक रूप से गलत’ करार करते हुए कहा कि उसकी कमेंटेटरों के चयन में कोई भूमिका नहीं है।
आईसीसी प्रवक्ता ने कहा, ‘मेजबान प्रसारक फाक्स स्टार स्पोर्ट्स कमेंटेटरों का चयन और उनसे करार करता है। आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी 2013 एक वैश्विक टूर्नामेंट थी, इसमें कमेंटेटरों के मिश्रण की जरूरत थी। मेजबान प्रसारक ने अपनी वैश्विक फीड के लिये भारत से सुनील गावस्कर, संजय मांजेरकर, सौरव गांगुली और हर्षा भोगले को कमेंटरी के लिये चुना था।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 6, 2013, 20:14