Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 11:27
लंदन : कार्यवाहक कप्तान जार्ज बेली ने कहा कि डेविड वार्नर प्रकरण के बावजूद चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी उनके लिये सपना सच होने जैसा रही। ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान बेली नियमित कप्तान माइकल क्लार्क के नहीं खेलने के कारण वनडे टीम की कप्तानी कर रहे थे। क्लार्क कमर की तकलीफ के कारण बाहर हैं।
यह पूछने पर कि इंग्लैंड में बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करके क्या उनके सपने पूरे हो गए, बेली ने कहा, ‘हर दिन कुछ अलग और नया लेकर आता है और कई बार वह चुनौतीपूर्ण होता है तो कई बार मजा आता है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह सपना सच होने जैसा था। मैं क्लार्क की वापसी का इंतजार कर रहा हूं। एक क्रिकेटर और कप्तान के तौर पर उनकी जल्दी वापसी टीम के लिये अच्छी होगी।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 16, 2013, 11:27