कार्तिक ने अंतिम एकादश में स्थान पक्‍का किया: धोनी

कार्तिक ने अंतिम एकादश में स्थान पक्‍का किया: धोनी

कार्तिक ने अंतिम एकादश में स्थान पक्‍का किया: धोनी कार्डिफ : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संकेत दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यहां खेले गए अभ्‍यास मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जबरदस्‍त जीत के लिए नाबाद शतक जड़कर दिनेश कार्तिक ने कमोबेश टीम के अंतिम एकादश में स्थान ‘अर्जित’ कर लिया है।

धोनी ने मैच के बाद कहा कि मेरा मानना है कि कार्तिक ने अंतिम एकादश में स्थान अर्जित कर लिया है कि और हमें देखना होगा कि जब हम दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलेंगे तो कौन टीम में नहीं खेलेगा। मैं चाहूंगा कि वह शीर्ष क्रम में खेले, लेकिन हम देखेंगे। भारत ने यह मैच 243 रन से जीत लिया।

यदि यह आधिकारिक मैच होता तो यह आस्ट्रेलिया के लिए एकदिवसीय मैच में सबसे बड़ी पराजय होती। इस जीत का श्रेय मुख्य तौर पर तीन खिलाड़ियों 146 रन बनाने वाले कार्तिक, पांच विकेट लेने वाले उमेश यादव और स्वयं कप्तान धोनी को जाता है, जिन्होंने 77 गेंदों में 91 रन बनाए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 11:27

comments powered by Disqus