Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 20:41

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र के गुरुबख्श होटल में कल चैम्पियंस ट्राफी टूर्नामेंट में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले पर सट्टा लगाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों के कब्जे से सात मोबाइल फोन, एक टेलीविजन तथा 25 हजार रुपए की सट्टा पर्चियां बरामद की गयी हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 20:33