गेंदबाजों ने दिलाई श्रीलंका पर आसान जीत: धोनी

गेंदबाजों ने दिलाई श्रीलंका पर आसान जीत: धोनी

गेंदबाजों ने दिलाई श्रीलंका पर आसान जीत: धोनी कार्डिफ : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चैम्पियन्स ट्राफी सेमीफाइनल में गुरुवार को यहां श्रीलंका पर आठ विकेट की आसान जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया।

इशांत शर्मा (33 रन पर तीन विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (48 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी ने भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट पर 181 रन रोकने के बाद 15 ओवर शेष रहते सिर्फ दो विकेट गंवाकर जीत दर्ज की।

धोनी ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि यह काफी अच्छी तरह लिखी गई पटकथा थी। टास जीतना अच्छा रहा और हमारे गेंदबाजों ने हमें शानदार शुरूआत दिलाई। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से श्रीलंका ने दिलशान को गंवा दिया और हमने इसका फायदा उठाया। इसके बाद गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, विशेषकर स्पिनरों ने। मुझे लगता है कि टीम में अच्छे गेंदबाजों का होना महत्वपूर्ण है।

अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे कैरियर में सिर्फ दूसरी बार गेंदबाजी करने वाले धोनी ने स्वयं गेंदबाजी करने के फैसले पर कहा कि गेंदबाजों को मदद मिल रही थी और भुवनेश्वर पहले ही आठ या नौ ओवर फेंक चुका था। हम कुछ तेज गेंदबाजों को डेथ ओवरों के लिए बचाना चाहते थे इसलिए कार्तिक की मौजूदगी को देखते हुए मैंने सोचा कि कुछ ओवर गेंदबाजी करके देखा जाए। मुझे लगता है कि अगर मैं खराब गेंदबाजी करता तो एक ओवर फेंकने के बाद हट जाता। यह सही रहा इसलिए मैंने और ओवर फेंके। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 20, 2013, 23:52

comments powered by Disqus