चैंपियंस ट्रॉफी : भारत और पाकिस्तान में भिड़ंत आज (प्रीव्यू)

चैंपियंस ट्रॉफी : भारत और पाकिस्तान में भिड़ंत आज (प्रीव्यू)

चैंपियंस ट्रॉफी : भारत और पाकिस्तान में भिड़ंत आज (प्रीव्यू)ज़ी मीडिया ब्यूरो
बर्मिंघम : आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के अंतिम संस्करण में शनिवार को बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। हालांकि भारत पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है, जबकि पाकिस्तान दोनों मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। फिर भी इस मुकाबले का उतना ही रोमांच है, जितना आमतौर पर देखा जाता है। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की टीम इंडिया पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर जीत की तिकड़ी बनाना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक पर चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ टीम के जीत को बरकरार रखने का दबाव होगा।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में नम्बर एक टीम इंडिया इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों ही क्षेत्रों में भारतीय क्रिकेटरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। धोनी के धुरंधरों ने स्पॉट फिक्सिंग से आए भूचाल को भुलाते हुए क्रिकेट प्रशंसकों में खोया भरोसा फिर से पाने की अच्छी कोशिश की है। अब पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम इंडिया प्रशंसकों को एक और तोहफा देने उतरेगी। हालांकि बारिश इस बहुप्रतीक्षित मैच का मजा खराब कर सकती है।

मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा कि हर मैच एक नया मुकाबला होता है। जो टीम हालातों का बखूबी फायदा उठाएगी, दर्शकों के दबाव से निपटेगी और अच्छा खेलेगी, वही जीतेगी। हमारा शीर्ष क्रम विफल रहा है और हम बड़ी साझेदारियां नहीं बना पाए हैं। हमें बल्लेबाजी करते हुए हमेशा दबाव महसूस होता है, लेकिन हम निश्चित रूप से इस बार भारत के खिलाफ खुद को प्रेरित कर सकते हैं।

वहीं भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, `मैं समझता हूं कि यह मैच महत्वपूर्ण है। यह मायने नहीं रखता कि आप किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, क्योंकि सभी अंतरराष्ट्रीय टीमें बहुत अच्छी हैं इसलिए अतिरिक्त दबाव लेने का कोई मतलब नहीं बनता। उनके पास कई तेज गेंदबाज हैं। सईद अजमल और मोहम्मद हफीज के रूप में अच्छे स्पिनर भी हैं।

जहां तक चैम्पियंस ट्रॉफी की बात करें तो यहां पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। भारत अब तक एक बार भी इस टूर्नामेंट में पाक को नहीं हरा पाया है। दो बार आमना-सामना हुआ और दोनों में पाकिस्तान ही जीता। 2004 में भारत को तीन विकेट से शिकस्त दी तो 2009-10 में सेंचुरियन में पाकिस्तान 54 रन से जीता।

First Published: Saturday, June 15, 2013, 08:44

comments powered by Disqus