Last Updated: Friday, June 21, 2013, 09:09

कार्डिफ : आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में 33 रन पर तीन विकेट झकट कर मैन ऑफ द मैच बने ईशांत शर्मा ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाज एक टीम की तरह काम कर रहे हैं और इसका नतीजा दिख रहा है।
भारत ने गुरुवार को श्रीलंका को आठ विकेटों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।
मैच समाप्त होने के बाद की बातचीत में ईशांत ने कहा, ‘इस विकेट में काफी उछाल और मूवमेंट थी। मुझे खुशी है कि मैंने अच्छी लय में गेंदबाजी की और सही दिशा में गेंदें डालीं। सही जगह पर गेंद डालना सबसे अहम होता है और मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने यह किया।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, June 21, 2013, 09:09