Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 22:39

लंदन : बाएं हाथ के स्पिनर रविंदर जडेजा ने मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 रन पर पांच विकेट लेकर आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया भारतीय रिकार्ड बनाया।
जडेजा ने सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 1998 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ ढाका में 38 रन देकर चार विकेट लिये थे। यही नहीं वह इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी एकदिवसीय मैच में पांच विकेट लेने वाले केवल चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले कपिल देव, रोबिन सिंह और वेंकटेश प्रसाद यह कारनामा कर चुके हैं।
जडेजा का प्रदर्शन ओवल में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने चेतन शर्मा के 1986 में बनाये गये 25 रन देकर तीन विकेट के रिकार्ड को तोड़ा। इस बीच वेस्टइंडीज के आलराउंडर डेरेन सैमी ने भी अनोखा रिकार्ड बनाया। उन्होंने केमार रोच के साथ दसवें विकेट के लिये 51 रन की अटूट साझेदारी की।
दिलचस्प यह है कि इसमें सभी 51 रन सैमी के बल्ले से निकले। यह वनडे में पहला अवसर है जबकि दसवें विकेट के लिये 50 रन से अधिक की साझेदारी में सभी रन एक बल्लेबाज ने बनाये। यह साझेदारी केवल 27 गेंदों में बनी। यह दसवें विकेट के लिये दूसरी सबसे तेज अर्धशतकीय साझेदारी है। रिकार्ड न्यूजीलैंड के शेन बांड और लू विन्सेंट के नाम पर है जिन्होंने भारत के खिलाफ आकलैंड में 2003 में 20 गेंदों पर 52 रन जोड़े थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 22:39