Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 15:43
दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंग्लैंड और वेल्स में छह से 23 जून तक होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच कर दी। वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट आईसीसी क्रिकेट डाटकाम पर टूर्नामेंट की सारी सूचनायें उपलब्ध होगी।
इसमें सभी मैचों के मुख्यांश भी रहेंगे। इसके अलावा टीमों और प्रमुख खिलाड़ियों की पर्दे के पीछे की रोचक जानकारी होगी। इसके साथ ही दर्शकों को मैच की गेंद दर गेंद कवरेज मिल सकेगी। इसमें दर्शकों के लिये ‘हाट आर नाट’ प्रतियोगिता भी होगी जिसमें वे एक दिवसीय प्रारूप के 50 सर्वश्रेष्ठ पलों में से सबसे ‘हाट’ को चुन सकेंगे। इस वेबसाइट को ग्लोबल डिजीटल मीडिया कंपनी पल्स इनोवेशंस लिमिटेड ने तैयार किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 15:43