Last Updated: Wednesday, May 29, 2013, 11:46

मुंबई : भारत की 15 सदस्यीय टीम छह जून से शुरू हो रही आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के लिये दुबई के रास्ते लंदन रवाना हो गई । महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 15 सदस्यीय भारतीय टीम शाम को लंदन पहुंचेगी । धोनी गुरुवार को विश्व मीडिया से रूबरू होंगे ।
भारतीय टीम को चैम्पियंस ट्राफी से पहले एक और चार जून को अभ्यास मैच खेलने हैं । भारत को पहला मैच छह जून को कार्डिफ में दक्षिण अफ्रीका से खेलना है ।
टीम : महेंद्र सिंह धोनी ( कप्तान ), शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, इरफान पठान, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा और आर विनय कुमार । कोच ( डंकन फ्लेचर) मैनेजर ( रंजीब बिस्वाल) ।
First Published: Wednesday, May 29, 2013, 11:46