Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 19:16

बर्मिंघम : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बुधवार को एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर जारी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2013 के ग्रुप-ए मुकाबले में न्यू्जीलैंड के सामने 244 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत की लेकिन एडम वोग्स (71) और कप्तान जार्ज बेले (55) की उम्दा पारियों की बदौलत पर निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 243 रन बनाने में सफल रहा।
वोग्स और बेले ने चौथे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी निभाई। वोग्स ने 76 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए जबकि मैथ्यू वेड (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी करने वाले बेले ने 91 गेंदों की संयमित पारी में पांच चौके लगाए। मिशेल मार्श (22) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 29) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। मार्श ने 2 गेंदों पर तीन चौके लगाए जबकि मैक्सवेल ने अपनी 22 गेंदों की तेज पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए।
शेन वॉटसन (5), फिलिप ह्यूज (0), जेम्स फॉल्कनर (6) और मिशेल जानसन (8) ने निराश किया। 16 रन अतिरिक्त के तौर पर बने। क्लिंट मेके दो रनों पर नाबाद लौटे। मैक्सवेल और मैके ने नौवें विकेट के लिए 24 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल मैक्कलाघन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए जबकि नेथन मैक्लम को दो सफलता मिली।
दोनों टीमों का यह दूसर मैच है। दोनों एक-एक मैच हार चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने पटखनी दी थी जबकि न्यूजीलैंड को श्रीलंका के हाथों हार मिली थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 19:16