चैम्पियंस ट्रॉफी : भारत ने जीत तो पाकिस्तान ने हार की बनाई हैट्रिक

चैम्पियंस ट्रॉफी : भारत ने जीत तो पाकिस्तान ने हार की बनाई हैट्रिक

चैम्पियंस ट्रॉफी : भारत ने जीत तो पाकिस्तान ने हार की बनाई हैट्रिकबर्मिघम : भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना विजय क्रम जारी रखते हुए शनिवार को एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेले गए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने अंतिम ग्रुप मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। भारत ने ग्रुप स्तर पर अपने तीनों मैच जीते हैं। वह सेमीफाइनल में दूसरी जीत के साथ ही पहुंच चुका था लेकिन पाकिस्तान को तीनों में मैचों में हार मिली है।

भारत ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते बारिश से बाधित मुकाबले में पाकिस्तान को 39.4 ओवरों में 165 रनों पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान को अधिकतम 40 ओवर बल्लेबाजी करने को मिले थे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने 19.1 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत को बारिश के कारण बाधा आने पर 22 ओवरों में 102 रनों का लक्ष्य मिला था। विराट कोहली 27 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि दिनेश कार्तिक ने नाबाद 11 रन बनाए। कोहली ने तीन चौके लगाए। कार्तिक की पारी में एक चौका शामिल है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 24 रन जोड़े। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद इरफान, वहाब रियाज और जुनैद खान ने एक-एक विकेट लिया।

भारतीय पारी के दौरान दो बार बारिश ने बाधा पहुंचाई। पहली बार नौवें ओवर की पहली गेंद के बाद बारिश आ धमकी थी और फिर 12वें ओवरों की तीसरी गेंद के बाद आ धमकी। पहली बार समय का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन दूसरी बार हुए नुकसान की भरपाई के लिए संशोधित लक्ष्य रखना पड़ा।

भारत ने जब 11.3 ओवरों में एक विकेट पर 63 रन बनाए थे, तब बारिश आ गई थी। काफी देर बाद जब बारिश रुकी तो भारत के सामने 22 ओवरों में 102 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य रखा गाय। यानी भारत को अब 10.3 ओवरों में जीत के लिए 39 रन बनाने थे।

संशोधित लक्ष्य मिलने तक भारत ने अपने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (18) का विकेट गंवाया था। रोहित को सईद अजमल ने कप्तान मिस्बार उल हक के हाथों कैच कराया।

रोहित ने 32 गेंदों पर दो चौके लगाए और शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। बारिश आने तक शिखर ने 34 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए थे जबकि कोहली चार रनों पर नाबाद थे।

इसके बाद धवन ने वहाब रियाज द्वारा फेंके गए पारी के 15वें ओवर में दो चौके लगाए और 48 रनों के निजी योग तक पहुंचे लेकिन चौके के साथ अर्धशतक पूरा करने के प्रयास में वह थर्ड मैन पोजीशन पर नासिर जमशेद के हाथों लपके गए।

भारत का यह विकेट 78 के कुल योग पर गिरा। धवन ने 41 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए। धवन के आउट होने के बाद कार्तिक और कोहली ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और उसका पहला विकेट तीसरे ओवर की तसरी गेंद पर नासिर जमशेद (2) के रूप में गिरा। भुवनेश्वर कुमार द्वारा फेंका गया यह ओवर मेडन विकेट रहा।

चार रन के कुल योग पर पहला विकेट खोने के बाद पाकिस्तान ने संभलकर खेलना शुरू किया और दूसरे विकेट के लिए कामरान अकमल (21) और मोहम्मद हफीज (27) ने 46 रन बनाए।

कुमार ने 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर हफीज को विकेट के पीछे विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी के हाथों लपकवा दिया। हफीज ने 31 गेंदों में पांच चौके लगाए।

बारिश के कारण मैच रुकने से पहले आखिरी और तीसरा विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिया। अश्विन ने 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर अकमल को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया। बारिश के कारण जब मैच रुका उस समय पाकिस्तान का स्कोर 19 ओवर में तीन विकेट पर 70 रन था।

बारिश के कारण मैच काफी देर रुका रहा और जब मैच शुरू हुआ तो इसे संशोधित कर 40 ओवरों का कर दिया गया।

इसके बाद कप्तान मिस्बाह उल हक (22) तथा असद शफीक (41) के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस अर्धशतकीय साझेदारी को 27वें ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने तोड़ा।

जडेजा ने मिस्बाह को क्लीन बोल्ड कर दिया। दूसरे छोर पर अपने अर्धशतक से नौ रन दूर असद भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 32वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। असद ने 57 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए।

अगले दोनों ओवर भी पाकिस्तान के लिए भारी पड़े तथा 33वें ओवर में शोएब मलिक (17) को जहां जडेजा ने पगबाधा कर दिया, वहीं 34वें ओवर में वहाब रियाज को बिना खाता खोले अश्विन की गेंद पर बोल्ड होकर वापस जाना पड़ा।

इसके बाद इशांत शर्मा द्वारा लाया गया 35वां ओवर मेडेन रहा। शर्मा द्वारा फेंके 38वें ओवर की पहली दो गेंदों पर सईद अजमल (5) तथा जुनैद खान (0) को दो विकेट गिर गए। पाकिस्तान का आखिरी विकेट 39.4 ओवर में मोहम्मद इरफान के रूप में गिरा। वह बिना खाता खोले रन आउट हुए।

भारत की तरफ से कुमार, शर्मा, अश्विन एवं जडेजा सभी को दो-दो विकेट मिले, जिसमें कुमार का गेंदबाजी विश्लेषण सबसे अच्छा रहा। उन्होंने आठ ओवरों में 2.37 के औसत से 19 रन दिए। (एजेंसी)


First Published: Saturday, June 15, 2013, 14:57

comments powered by Disqus