दिलशान और जयवर्धने को लगाई फटकार

दिलशान और जयवर्धने को लगाई फटकार

बर्मिंघम : श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और महेला जयवर्धने को न्यूजीलैंड के खिलाफ कार्डिफ में चैम्पियंस ट्राफी मैच में अत्यधिक अपील के लिये आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई गई है।

आईसीसी के बयान के अनुसार दिलशान और जयवर्धने को आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.1.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैचों में अत्यधिक अपील के संदर्भ में है।

मैदानी अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड और रोड टकर के साथ तीसरे अंपायर इयान गूल्ड और चौथे अंपायर स्टीव डेविस ने शिकायत की। दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया। मामले पर फैसला मैच रैफरी एंडी पायक्रोफ्ट ने लिया और पूरी सुनवाई की जरूरत ही नहीं पड़ी। लेवल एक के अपराध के लिए न्यूनतम सजा आधिकारिक फटकार और अधिकतम मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 12:51

comments powered by Disqus