धवन ने गोल्डन बैट उत्तराखंड त्रासदी के पीड़ितों को किया समर्पित

धवन ने गोल्डन बैट उत्तराखंड त्रासदी के पीड़ितों को किया समर्पित

धवन ने गोल्डन बैट उत्तराखंड त्रासदी के पीड़ितों को किया समर्पितबर्मिंघम : आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने के लिए गोल्डन बैट का पुरस्कार जीतने वाले शिखर धवन ने अपने इस पुरस्कार को उत्तराखंड में बाढ़ में जान गंवाने वाले लोगों को समर्पित किया।

धवन ने मैच के बाद कहा, मैं यह पुरस्कार स्वदेश में उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जिन्होंने बाढ़ में अपनी जान गंवा दी। मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं। धवन ने टूर्नामेंट के पांच मैचों में 90.75 की औसत से सर्वाधिक 363 रन बनाए जिसके लिए उन्हें गोल्डन बैट का पुरस्कार दिया गया। भारत के बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा को टूर्नामेंट में 12 विकेट चटकाने के लिए गोल्डन बॉल पुरस्कार दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 08:47

comments powered by Disqus