Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 23:40

कार्डिफ : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चैम्पियन्स ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में आज यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 331 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद कहा कि उनके बल्लेबाजों ने 30 से 35 रन कम बनाए।
धोनी ने भारत की 26 रन की जीत के बाद कहा, ‘रोहित शर्मा और शिखर धवन ने हमें शानदार शुरूआत दी। दोनों ने हमें बेहतरीन मंच दिया लेकिन बीच के ओवरों में हम इसका पूरा फायदा नहीं उठा पाए। अंतिम 10 ओवरों और संभवत: बल्लेबाजी पावर प्ले में भी हम उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए । हमने जल्दी जल्दी विकेट गंवाए जिससे 25 से 30 रन कम बने। अगर हम 35 ओवर के बाद की स्थिति देखें तो हमें 35 रन के आसपास और बनाने चाहिए थे।’
धोनी ने कहा कि टीम की जीत में स्पिनरों की भूमिका अहम रही। उन्होंने कहा, ‘गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी इसलिए स्पिनरों की भूमिका अहम रही। आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के अलावा सुरेश रैना ने भी अच्छी गेंदबाजी की।’ रोहित शर्मा ने पारी की शुरूआत करते हुए 65 रन बनाए और धवन के साथ पहले विकेट के लिए 127 रन जोड़े। कप्तान धोनी ने कहा कि इस बल्लेबाज को आगे भी खेलने का मौका मिलेगा।
धोनी कहा, ‘रोहित ने पिछले वनडे में हमारे लिए पारी की शुरूआत की थी। चयनकर्ताओं ने भी उसका साथ दिया। उन्होंने कहा कि उसे तीनों लीग मैच सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने दीजिए और फिर देखते हैं। यह हमारे लिए फायदेमंद रहा।’’ दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स को मलाल है कि उनकी टीम अच्छी स्थिति में होने के बाजवूद जीत दर्ज नहीं कर पाई। दक्षिण अफ्रीका ने एक समय 25वें ओवर में दो विकेट पर 155 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने से उसका स्कोर छह विकेट पर 188 रन हो गया।
डिविलियर्स ने कहा, ‘हम बल्लेबाजी करते हुए काफी अच्छी स्थिति में थे लेकिन इसके बाद हमने लगातार विकेट गंवाए। हमने जिस तरह वापसी की उस पर मुझे गर्व है लेकिन 25 से 30 ओवर के बीच हमने काफी विकेट गंवाए दिए। हमने उन्हें 330 रन पर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया। यह लगभग बराबरी का स्कोर था लेकिन हमने गलत समय पर विकेट गंवाए। महेंद्र सिंह धोनी ने अच्छी कप्तानी की और गलत समय पर रन आउट से हमें नुकसान उठाना पड़ा।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 23:40