Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 15:11

बर्मिंघम : इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में आसानी से घुटने टेक देने के बाद ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस ट्राफी ग्रुप ए में कल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरेगा। अपने नियमित कप्तान माइकल क्लार्क के बिना खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले मैच में इंग्लैंड ने 48 रन से हराया।
कमर की तकलीफ से जूझ रहे क्लार्क की निकट भविष्य में वापसी संभव भी नहीं दिख रही। ऐसे में कार्यवाहक कप्तान जार्ज बेली के लिये कल का मैच किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों क्लाइंट मैके, जेम्स फाकनेर और शेन वाटसन ने इंग्लैंड को 269 रन पर रोक दिया जबकि वह 300 रन के पार जाती दिख रही थी। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया को अपना आक्रमण और धारदार बनाना होगा।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों को दबाव में नहीं ला सके। बेली और हरफनमौला जेम्स फाकनेर के अलावा कोई बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सका। अधिकांश ने अच्छी शुरूआत की लेकिन उसे बरकरार नहीं रख सके।
दो बार की चैम्पियन को अपने टीम संयोजन पर पुनर्विचार करना होगा क्योंकि एक और हार से टूर्नामेंट में उसके लिये आगे के रास्ते बंद हो जायेंगे। बेली ने पहले मैच में हार के बाद कहा था, हमें सही संतुलन रखना होगा और बड़ी साझेदारियां जरूरी है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद है जिसने पहले मैच में श्रीलंका को एक विकेट से हराया। इससे पहले इंग्लैंड को वनडे श्रृंखला में 2-1 से शिकस्त दी।
बायें हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज मिशेल मैकलेनागन, तेज गेंदबाज काइल मिल्स और स्पिनर नाथन मैकुलम ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। तीनों ने मिलकर श्रीलंका के आठ विकेट चटकाये। कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। न्यूजीलैंड को हालांकि अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत करनी होगी। उसके पास मार्टिन गुप्टिल के रूप में अच्छा सलामी बल्लेबाज है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में लगातार दो शतक बनाये थे। रोस टेलर भी अच्छे फार्म में है।
टीमें :-
ऑस्ट्रेलिया : माइकल क्लार्क (कप्तान), नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स फाकनेर, मिशेल जानसन, मिशेल मार्श, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, शेन वाटसन, जार्ज बेली, जेवियर डोहर्टी, फिलीप ह्यूजेस, क्लाइंट मैके, ग्लेन मैक्सवेल, एडम वोजेस, डेविड वार्नर।
न्यूजीलैंड : ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), डग ब्रासवेल, इयान बटलर, ग्रांट एलियोट, जेम्स फ्रेंकलिन, मार्टिन गुप्टिल, मिशेल मैकलेनागान, नाथन मैकुलम, काइल मिल्स, कोलिन मुनरो, ल्यूक रोंची, टिम साउदी, रोस टेलर, डेनियल विटोरी, केन विलियमसन।
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 15:11