न्‍यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे अनफिट क्लार्क

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे अनफिट क्लार्क

बर्मिंघम : कमर की चोट से नहीं उबर सके आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क न्यूजीलैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्राफी में बुधवार का मैच नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के फिजियोथेरेपिस्ट एलेक्स कंटूरीस ने एक बयान में कहा कि माइकल का लंदन में इलाज चल रहा है और वह अच्छी प्रगति कर रहे हैं लेकिन कल का मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि हम उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए हैं और श्रीलंका के खिलाफ अगले सप्ताह आखिरी ग्रुप मैच में उनकी उपलब्धता पर उसे ध्यान में रखकर फैसला किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 11, 2013, 14:43

comments powered by Disqus