पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड का द. अफ्रीका से भिड़ंत आज

पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड का द. अफ्रीका से भिड़ंत आज

पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड का द. अफ्रीका से भिड़ंत आजलंदन : दक्षिण अफ्रीका बड़े टूर्नामेंटों में दबाव के आगे घुटने टेकने वाले ‘चोकर्स’ का ठप्पा हटाने के लिये आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में आज इंग्लैंड को हराने की हरसंभव कोशिश करेगा। इंग्लैंड ग्रुप ए में शीर्ष पर है और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा। श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही श्रीलंकाई टीम मौजूदा विश्व चैम्पियन और ग्रुप बी की शीर्ष टीम भारत से गुरूवार को कार्डिफ में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका ने बेहतर रनरेट के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ उसका वष्राबाधित ग्रुप बी का मैच टाई हो गया था।

दक्षिण अफ्रीका ने एकमात्र आईसीसी खिताब 1998 में जीता है जब वह पहली चैम्पियंस ट्राफी में चैम्पियन रहा था। उस समय इसे आईसीसी नाकआउट ट्राफी कहा जाता था। इसके बाद से दक्षिण अफ्रीका किसी बड़े टूर्नामेंट में सेमीफाइनल से आगे नहीं पहुंचा है। लेकिन कल एबी डिविलियर्स की अगुवाई वाली टीम यह कलंक धोना चाहेगी।

टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में भारत ने हराया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उसका आखिरी मैच टाई रहा । आखिरी मैच में तेज गेंदबाज डेल स्टेन की टीम में वापसी से उसका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है। उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 33 रन देकर दो विकेट चटकाये।

स्टेन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पास मध्यम तेज गेंदबाज रियान मैकलारेन भी है जिसने पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट लिये थे। क्रिस मौरिस, लोंवाबो सोटसोबे और स्पिनर राबिन पीटरसन भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बल्लेबाजी में हाशिम अमला का फार्म दक्षिण अफ्रीका के लिये काफी अहम होगा। उन्हें पारी के सूत्रधार की भूमिका निभानी होगी। कोलिन इंगराम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 गेंद में 73 रन बनाये। डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस, जेपी डुमिनी और डेविड मिलर भी अपने दम पर मैच का नक्शा बदलने का दम रखते हैं।

दूसरी ओर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को वष्राबाधित मैच में दस रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अपने घरेलू दर्शकों के सामने इंग्लैंड का मनोबल बढा होगा जिसे कल दक्षिण अफ्रीका पर मनोवैज्ञानिक बढत हासिल होगी। पिछले दो मैचों में 269 और 293 रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज शानदार फार्म में लग रहे हैं।

इंग्लैंड के शीषर्क्रम में कप्तान एलेस्टेयर कुक, इयान बेल, जोनाथन ट्राट, जो रूट और रवि बोपारा ने रन बनाये हैं। मेजबान टीम कल भी यदि बड़ा स्कोर बनाती है तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी। इंग्लैंड के लिये चिंता का सबब उसकी गेंदबाजी है। पाकिस्तान के बाद इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण सबसे उम्दा माना जा रहा था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वे औसत साबित हुए। स्टुअर्ट ब्राड, जेम्स एंडरसन और टिम ब्रेसनन ने विकेट लिये लेकिन काफी रन भी दिये।

टीमें इस प्रकार हैं:-
इंग्लैंड : एलेस्टेयर कुक (कप्तान), जानी बेयरस्टा, रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्राड, स्टीवन फिन, जो रूट, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस वोक्स, जेम्स एंडरसन, इयान बेल, टिम ब्रेसनन, जोस बटलर, ईयोन मोर्गन, ग्रीम स्वान, जोनाथन ट्राट।

दक्षिण अफ्रीका : एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, फरहान बेहार्डियेन, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, कोलिन इंगराम, रोरी क्लेनवेल्ट, रियान मैकलारेन, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, अल्विरो पीटरसन, रोबिन पीटरसन, आरोन फागिंसो, डेल स्टेन, लोंवाबो सोटसोबे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 14:21

comments powered by Disqus