पाक के खिलाफ अतिरिक्त दबाव नहीं लेंगे: धोनी

पाक के खिलाफ अतिरिक्त दबाव नहीं लेंगे: धोनी

पाक के खिलाफ अतिरिक्त दबाव नहीं लेंगे: धोनी बर्मिंघम : भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को महत्वपूर्ण करार दिया, लेकिन साथ ही जोड़ा कि टीम किसी तरह का अतिरिक्त दबाव नहीं लेगी।

धोनी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि मैं समझता हूं कि यह महत्वपूर्ण मैच है। यह बहुत महत्वपूर्ण मैच है। यह मायने नहीं रखता कि आप किस टीम के खिलाफ खेल रहे हो क्योंकि सभी अंतरराष्ट्रीय टीमें बहुत अच्छी है इसलिए अतिरिक्त दबाव लेने का कोई मतलब नहीं बनता। भारत और पाकिस्तान के मैचों को बड़े मैच करार देते हुए धोनी ने कहा कि अतिरिक्त दबाव लेना घातक होगा। उन्होंने कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय टीमें अच्छी हैं और उनके पास कई तेज गेंदबाज हैं। पाकिस्तान के पास सईद अजमल और मोहम्मद हफीज के रूप में अच्छे स्पिनर भी हैं। हम अपना रवैया नहीं बदलेंगे।

धोनी ने इस बहु प्रतीक्षित मैच से पहले भारत की मजबूत बल्लेबाजी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमें हर समय सलामी बल्लेबाजों से शतकीय साझेदारी की जरूरत नहीं है। हमारी टीम ऐसी है जो अच्छी शुरुआत पर निर्भर करती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें हमेशा शतकीय साझेदारी की जरूरत रहेगी। हमारे सलामी बल्लेबाजों और अन्य बल्लेबाजों को क्रीज पर कुछ समय गुजारने की जरूरत है। भारत को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अब तक दो मैचों में अच्छी शुरूआत दिलायी है। एजबेस्टन के ऊपर बादल छाए रहने के कारण भारतीय टीम को एजबेस्टन क्रिकेट सेंटर के इंडोर में अभ्‍यास करने के लिए मजबूर होना पड़ा। धोनी को लगता है कि शनिवार के मैच में टास अहम भूमिका निभा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 14, 2013, 21:50

comments powered by Disqus