पाकिस्तान टीम का पुनर्गठन किया जाए: वसीम, रमीज

पाकिस्तान टीम का पुनर्गठन किया जाए: वसीम, रमीज

पाकिस्तान टीम का पुनर्गठन किया जाए: वसीम, रमीजकराची : चैम्पियन्स ट्राफी में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन से निराश पूर्व कप्तानों वसीम अकरम और रमीज राजा ने आज लचर बल्लेबाजी के लिए टीम को लताड़ लगाई और कहा कि टीम के पुनर्गठन का समय आ गया है। पाकिस्तान अपने तीनों ग्रुप मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

अकरम ने कहा, ‘मैं जिस चीज से चिंतित हूं वह यह है कि हम एक भी मैच में अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं खेल पाए। आम तौर पर बल्लेबाजी लचर और शर्मनाक रही। यह शीर्ष स्तर के टूर्नामेंट में खेलने का तरीका नहीं है। मुझे लगता है कि समय आ गया है कि टीम में बदलाव किए जाएं और युवाओं को खुद को स्थापित करने के लिए पर्याप्त मौके दिए जाएं।’ इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा, ‘लंबे समय से हम इन्हीं खिलाड़ियों पर निर्भर हैं जो लगातार हमें नाकाम कर रहे हैं।’ कप्तान मिसबाह उल हक के अलावा सभी अन्य बल्लेबाजों को अकरम और रमीज की फटकार का सामना करना पड़ा। मिसबाह ने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक बनाए जबकि इस दौरान टीम 200 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाई।

अकरम ने आलराउंडर मोहम्मद हफीज को भी लताड़ा जिन्हें एक मजबूत लाबी कप्तान के रूप में मिसबाह के संभावित विकल्प के रूप में पेश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कप्तान के रूप में मिसबाह को बदला जाना चाहिए। हफीज पर्याप्त अनुभवी नहीं है और इस काम के लिए तैयार नहीं है। वे उसे प्रोफेसर कहते हैं लेकिन सबसे पहले उसे बड़े मैचों में पाकिस्तान के लिए खुद को मैच विजेता साबित करना होगा और इसके बाद भविष्य के कप्तान के रूप में उसके नाम पर विचार किया जाए।’ रमीज ने भी कड़े फैसले करने की वकालत की।

पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘हमारे बल्लेबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मैं दुखी और निराश हूं। लंबे समय से हमारे गेंदबाज जिम्मेदारी लेते हुए बल्लेबाजों का समर्थन कर रहे हैं। दुर्भाग्य से हमारे टीम में इन दोनों विभागों में कोई संतुलन नहीं है और यही सबसे बड़ी समस्या है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें भारत से सीख लेनी चाहिए। मेरे जीवन में पहली बार मुझे यकीन था कि भारतीय टीम हमें हरा देगी। मैं कुछ खिलाड़ियों के उदासीन और गैर जिम्मेदाराना रवैये से दुखी हूं। समय आ गया है कि बदलाव किए जाएं और नयी टीम तैयार की जाए।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 16, 2013, 20:41

comments powered by Disqus