Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 20:33

बर्मिंघम : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि कल मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिये कोई ‘विशेष योजना’ नहीं है। उन्होंने कहा कि वे पिछले मैचों की तरह ही रणनीति बनायेंगे। धोनी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, हमारी कोई विशेष योजना नहीं है। हम वही रवैया अपनायेंगे जो हमने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अपनाया था। धोनी ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अंतिम ओवरों की गेंदबाजी उनके लिये थोड़ी चिंता बनी हुई है।
उन्होंने कहा, हमने बेहतरीन ढंग से हालातों का फायदा उठाया है और हमने सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की है जो मुझे लगता है कि काफी अहम है। हमने लगातार एक ही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की है। धोनी ने कहा, लेकिन फिर भी अंतिम ओवरों में गेंदबाजी चिंता है। यह ऐसी चीज है जिसमें बतौर टीम हमें सुधार करने की जरूरत है।
भारत ने अभी तक चैम्पियंस ट्रॉफी में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है और धोनी ने कहा कि किसी भी टीम के लिये गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए पहले 10 ओवर काफी अहम होते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, मुझे लगता है कि अभी तक हमने टूर्नामेंट में ऐसा ही देखा है। अगर आप बल्लेबाजी या गेंदबाजी करते हुए बहुत अच्छी शुरूआत कर लेते हो तो आप मध्य में दबाव डालने में सफल रहते हो और फिर आप तेजी से रन बनाकर प्रतिद्वंद्वी टीम को रोक सकते हो। धोनी ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की परीक्षा लेने की कुव्वत है लेकिन कहा कि भारत का शीर्ष क्रम इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करने के लिये पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने कहा, इंग्लैंड की टीम विशेषकर गेंदबाज काफी अच्छे हैं। हमारे लिये सकारात्मक चीज यही है कि हमारे शीर्ष क्रम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्कि वे टूर्नामेंट में अभी तक विश्व क्रिकेट के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना कर चुके हैं इसलिये मुझे लगता है कि वे इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिये तैयार हैं। यह मैच किसी भी अन्य मुकाबले की तरह ही होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 22, 2013, 20:33