बल्लेबाजों ने हमें निराश किया : मैकुलम

बल्लेबाजों ने हमें निराश किया : मैकुलम

बल्लेबाजों ने हमें निराश किया : मैकुलमकार्डिफ : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के वष्राबाधित मैच में 10 रन से मिली हार के लिये अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया।

मैकुलम ने कल यहां कहा,‘हमारे लिये यह बड़ा मौका था लेकिन हमने उसे गंवा दिया।’ उन्होंने कहा,‘हमारी बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है। शुरूआती विकेट गंवाने के बाद दबाव बन गया और इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया।’

उन्होंने स्टुअर्ट ब्राड की विवादास्पद नोबाल को तूल नहीं दिया जिस पर उसने विलियमसन का कैच लिया। टीवी रिप्ले से जाहिर था कि गेंद डालते समय ब्राड का पैर क्रीज के बाहर था लेकिन विलियमसन को आउट करार दिया गया।

मैकुलम ने कहा,‘यह करीबी मामला था। कई बार फैसला आपके पक्ष में नहीं होता है लेकिन ऐसा चलता रहता है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 15:20

comments powered by Disqus