Last Updated: Saturday, June 8, 2013, 20:18

बर्मिंघम : इयान बेल के अर्धशतक के बाद रवि बोपारा की उम्दा पारी से इंग्लैंड ने चैम्पियन्स ट्राफी ग्रुप ए मैच में शनिवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 269 रन बनाए।
बेल ने 115 गेंद में सात चौकों की मदद से 91 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान एलिस्टेयर कुक (30) के साथ पहले विकेट के लिए 57 और फिर जोनाथन ट्राट (43) के साथ 111 रन की साझेदारी की।
बेल जब क्रीज पर थे जब इंग्लैंड का स्कोर 38वें ओवर में दो विकेट पर 189 रन था लेकिन इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। रवि बोपारा (37 गेंद में नाबाद 46) और टिम ब्रेसनैन (20 गेंद में 19 रन) ने अंत में 6.5 ओवर में 56 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
इंग्लैंड की टीम 36वें से 45वें ओवर तक 45 रन ही जोड़ सकी। आस्ट्रेलिया को इस दौरान वापसी दिलाने का श्रेय क्लाइंट मैकाय और जेम्स फाकनर को जाता है। मैकाय ने 38 जबकि फाकनर ने 48 रन देकर दो दो विकेट चटकाए।
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बेल के साथ 11.4 ओवर में 57 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर 54 रन तक पहुंचाया जिसमें सिर्फ छह चौके शामिल रहे। कुक ने लय में आने के बाद विकेट गंवाया। उन्होंने शेन वाटसन की आफ साइड से बाहर जाती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच दिया। उन्होंेने 42 गेंद में तीन चौके मारे।
बेल और ट्राट ने इसके बाद शतकीय साझेदारी करते हुए 22 ओवर तक आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को विकेट से महरूम रखा। दोनों की साझेदारी की शुरूआत धीमी रही और पहली 57 गेंद में सिर्फ एक चौका लगा जो ट्राट ने स्टार्क पर जड़ा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 8, 2013, 18:51