भारत के खिलाफ न जीत पाने का मलाल: डिविलियर्स

भारत के खिलाफ न जीत पाने का मलाल: डिविलियर्स

भारत के खिलाफ न जीत पाने का मलाल: डिविलियर्सकार्डिफ : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स को मलाल है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्राफी के पहले मुकाबले गुरुवार रात अच्छी स्थिति में होने के बाजवूद जीत दर्ज नहीं कर पाई।

भारत से 26 रन से पराजित होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डिविलियर्स कहा ने एक समय हमने 25वें ओवर में दो विकेट पर 155 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने से स्कोर छह विकेट पर 188 रन हो गया।

डिविलियर्स ने कहा कि हम बल्लेबाजी करते हुए काफी अच्छी स्थिति में थे लेकिन इसके बाद हमने लगातार विकेट गंवाए। हमने जिस तरह वापसी की उस पर मुझे गर्व है, लेकिन 25 से 30 ओवर के बीच हमने काफी विकेट गंवाए दिए। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें 330 रन पर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया। यह लगभग बराबरी का स्कोर था लेकिन हमने गलत समय पर विकेट गंवाए। महेंद्र सिंह धोनी ने अच्छी कप्तानी की और गलत समय पर रन आउट से हमें नुकसान उठाना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 7, 2013, 14:28

comments powered by Disqus