भारतीय बल्लेबाजी शानदार है : जयवर्धने-Indian batting is fantastic: Jayawardene

भारतीय बल्लेबाजी शानदार है : जयवर्धने

भारतीय बल्लेबाजी शानदार है : जयवर्धनेलंदन: श्रीलंका क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने कहा है कि गुरुवार को होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के लिए कोई खास रणनीति बनाने की जरूरत नहीं क्योंकि यह काफी मजबूत है। भारत और श्रीलंका की टीमें सोफिया गार्डन्स मैदान पर आमने-सामने होंगी। जयवर्धने ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 84 रन बनाकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया था।

चैम्पियंस ट्रॉफी वेबसाइट पर जयवर्धने के हवाले से लिखा गया है कि भारतीय टीम इन दिनों शानदार खेल रही है। उसकी बल्लेबाजी सचमुच बेहद मजबूत है। हमें इसे अलग रखते हुए दूसरे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

भारत ने अपने सभी तीन मैच जीतकर ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है जबकि श्रीलंका ने ग्रुप-ए में दो मैच जीतते हुए अंतिम-4 दौर के लिए क्वालीफाई किया है।

भारत के हाथों अभ्यास मैच में मिली हार के बारे में पूछे जाने पर जयवर्धने ने कहा कि अभ्यास मैच हो या फिर कोई मैच, यहां इसकी गिनती नहीं क्योंकि यह सेमीफाइनल है और हम फिलहाल इसके बारे में सोच रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 19:47

comments powered by Disqus