भुवनेश्वर ने फेसबुक, ट्विटर, टीवी से बनाई दूरी

भुवनेश्वर ने फेसबुक, ट्विटर, टीवी से बनाई दूरी

भुवनेश्वर ने फेसबुक, ट्विटर, टीवी से बनाई दूरी नई दिल्ली : चैम्पियंस ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे भुवनेश्वर कुमार की कामयाबी का श्रेय क्रिकेट के लिये उसके जुनून को देते हुए उसके कोच ने कहा कि अपनी एकाग्रता बनाये रखने के लिये इस तेज गेंदबाज ने फेसबुक, ट्विटर या टीवी से भी तौबा कर ली। चैम्पियंस ट्रॉफी में कल पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर ने आठ ओवर में सिर्फ 19 रन देकर दो विकेट के साथ पहला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीता।

मेरठ के इस गेंदबाज के कोच संजय रस्तोगी ने कहा,‘मुझे यकीन था कि वह जरूर कामयाब होगा क्योंकि क्रिकेट के अलावा उसका ध्यान किसी और बात में नहीं है। फेसबुक, ट्विटर से उसका कोई नाता नहीं और ना ही उसके ज्यादा दोस्त हैं। वह पार्टियां नहीं करता और अपने कमरे में उसने टीवी भी नहीं रखा है।’ उन्होंने कहा,‘अपनी एकाग्रता बनाये रखने के लिये वह सिर्फ वीडियो गेम खेलता है। आईपीएल के पांच सत्र खेलने के बाद भी उसका खेल के प्रति सम्मान और नजरिया नहीं बदला जो उसकी सफलता की कुंजी है।’ रस्तोगी ने चैम्पियंस ट्राफी में भुवनेश्वर के प्रदर्शन का श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी देते हुए कहा कि उन्होंने इस तेज गेंदबाज को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये प्रेरित किया।

रस्तोगी ने कहा,‘भुवी हमेशा कहता है कि धोनी किसी खिलाड़ी पर दबाव नहीं आने देते। गेंद पिट भी जाती है तो वह कहते हैं कि तुमने अच्छी गेंद डाली लेकिन सामने बल्लेबाज भी अच्छा है। इससे बेहतर करने का हौसला मिलता है।’ उन्होंने कहा,‘इसी तरह की हौसलाअफजाई से अनुभव के साथ वह भविष्य में भारत का मुख्य तेज गेंदबाज बन सकता है। अनुभव के साथ उसके प्रदर्शन में और निखार आयेगा।’ इंग्लैंड में हालात के अनुरूप तुरंत ढलने के लिये भुवनेश्वर की तारीफ करते हुए कोच ने कहा कि उसने स्विंग की बजाय लाइन और लैंग्थ पर फोकस किया और कामयाब रहा।

उन्होंने कहा,‘इंग्लैंड में उसे उतनी स्विंग नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी लिहाजा उसने अपनी लाइन और लैंग्थ पर फोकस किया। वह स्विंग के चक्कर में नहीं पड़ा और बल्लेबाज को थ्री क्वार्टर गेंद डालकर खेलने के लिये मजबूर किया। आईपीएल से पहले उसने इस पर काफी मेहनत की थी जो अब नजर आ रही है।’ रस्तोगी ने कहा,‘भुवी को बतौर गेंदबाज अपनी सीमायें पता है जिन्हें वह कभी नहीं लांघता। उसकी गेंदबाजी ऐसी है कि बल्लेबाज को गलती करने पर मजबूर करता है। निरंतरता उसका मुख्य हथियार है और एक अच्छे गेंदबाज का अहम लक्षण भी।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 16, 2013, 18:09

comments powered by Disqus