मुझे गर्व है टीम इंडिया अच्छा कर रही है: यूसुफ पठान

मुझे गर्व है टीम इंडिया अच्छा कर रही है: यूसुफ पठान

मुझे गर्व है टीम इंडिया अच्छा कर रही है: यूसुफ पठानमुंबई : आक्रामक बल्लेबाज यूसुफ पठान इंग्लैंड में चैंम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। भारत ने चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। एक इकाई के रूप में टीम के प्रदर्शन से खुश पठान ने यहां गेमिंग सेंटर ‘स्मैश’ में संवाददाताओं से कहा, टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है जबकि व्यक्तिगत तौर पर भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे गर्व है कि टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है विशेषकर यह कि सिर्फ दो या तीन खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे है वे एक इकाई के रूप में प्रदर्शन कर रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि टीम इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेगी। बड़ौदा के इस खिलाड़ी ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की भी तारीफ की जो टूर्नामेंट में अब तक 332 रन जोड़ चुके हैं।

उन्होंने कहा, शिखर धवन ने प्रभावी प्रदर्शन किया है, वह काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। रोहित शर्मा और धवन की सलामी जोड़ी के बारे में पठान ने कहा, वे काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे उसी तरह साझेदारी कर रहे हैं जैसे सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग या सहवाग और गौतम गंभीर ने जोड़ी बनाई। मैं उम्मीद करता हूं कि वे भी अच्छा प्रदर्शन करें और लंबे समय तक खेलें।

चैम्पियन्स ट्रॉफी में टीम के क्षेत्ररक्षण के बारे में पूछने पर पठान ने कहा, हमें काफी क्रिकेट खेल रहे हैं। आईपीएल में विभिन्न देशों के कोच आ रहे हैं इसलिए उनसे सीखने के लिए काफी कुछ है। क्रिकेट को इन चीजों से फायदा मिला है। पठान ने कहा कि सीनियर भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा, बेशक सचिन तेंदुलकर जैसे किसी व्यक्ति की मौजूदगी खिलाड़ी और व्यक्ति के तौर पर ड्रेसिंग रूम में अहम होती है। हम युवाओं ने उनसे काफी कुछ सीखा है। वह हमारा आदर्श है। उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना हमारे लिए उपलब्धि है। इस आलराउंडर ने कहा कि मास्टर ब्लास्टर की उपाधि तेंदुलकर के अलावा किसी और को नहीं दी जानी चाहिए उनकी उनकी उपलब्धियों को दोहराना मुश्किल है। भारतीय टीम से बाहर चल रहे पठान ने कहा कि वह राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 23, 2013, 20:34

comments powered by Disqus