Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 14:15

बर्मिंघम : इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि उनकी टीम ने आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से संदेह जताने वाले लोगों को गलत साबित किया है और उनकी टीम कल (रविवार को) यहां भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले में मौके का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगी।
ट्रॉट ने कहा, खिलाड़ी मौके का फायदा उठाना चाहते हैं। उन्हें बहुत अधिक बार इस तरह का मौका नहीं मिलता। इंग्लैंड के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा ट्रॉट ने कहा कि वह अपने घरेलू मैदान एजबस्टन में फाइनल खेलने को लेकर रोमांचित हैं।
उन्होंने कहा, निजी तौर पर मैं काफी रोमांचित हूं। टूर्नामेंट के कार्यक्रम और फाइनल कहां खेला जाने वाला है इस पर हमेशा ध्यान रहता है और यहां खेलने को लेकर मैं काफी रोमांचित हूं। इंग्लैंड 50 ओवर के प्रारूप में पहला आईसीसी खिताब जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है और चैम्पियन्स ट्राफी में टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर ट्राट ने कहा कि इसने आलोचकों को गलत साबित किया है।
ट्राट ने कहा, काफी लोग संदेह जता रहे थे। लेकिन इस टीम ने क्रिकेट के खेल को लेकर कुछ लोगों की समझ और इसे कैसे खेला जाता है इसे गलत साबित किया है। ट्रॉट ने टूर्नामेंट में कप्तान एलिस्टेयर कुक की नेतृत्व क्षमता की भी तारीफ की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 22, 2013, 14:15