Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 20:26

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान को लगता है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में खेल रही मौजूदा भारतीय वनडे टीम उस टीम से बेहतर है जिसने दो साल पहले 2011 में विश्व कप जीता था। वान ने एक न्यूज पेपर में अपने कॉलम में लिखा, भारत अब तक टूर्नामेंट में काफी अच्छी टीम रही है। टीम के खिलाड़ी निडर हैं, आक्रामक हैं, मैंने पहले भारतीय टीम में ऐसी चीज नहीं देखी थी। यह टीम उस टीम से बेहतर है जिसने 2011 विश्व कप ट्रॉफी जीती थी। हर किसी की तरह वान भी टीम के क्षेत्ररक्षण से काफी प्रभावित थे, जिसमें रविंद्र जडेजा और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है।
उन्होंने लिखा, युवा खिलाड़ी स्वंतत्रता से खेलते हैं। वे जानते हैं कि उनके पास इतिहास बनाने का मौका है क्योंकि अब महान खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। ये खिलाड़ी शानदार क्षेत्ररक्षण करते हैं। वान ने कहा, बल्ले से ये खिलाड़ी शॉर्ट गेंद को छोड़ने के बजाय रन बनाने की कोशिश करते हैं। वे इतनी तेज गेंद हिट करते हैं कि मैंने कभी किसी भारतीय को ऐसा करते नहीं देखा। वे अच्छा खेलते हैं, इतने कड़े स्ट्रोक्स खेलते हैं जैसे आप टेस्ट क्रिकेट में खेलते हैं। ऐसा लगता है कि डंकन फ्लेचर को उनके साथ काम करना पसंद आ रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 22, 2013, 20:26