Last Updated: Saturday, June 8, 2013, 15:25

लंदन : आईसीसी ने वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन पर पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच के दौरान खेलभावना के विपरीत आचरण का आरोप लगाया। रामदीन ने हालांकि इसे खारिज किया और अब सोमवार को वह अनुशासनात्मक सुनवाई का सामना करेंगे।
यह आरोप पाकिस्तानी पारी की एक घटना के लिए लगाया गया है जब रामदीन ने पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक का कैच लपकने का दावा किया। आस्ट्रेलियाई अंपायर स्टीव डेविस ने मिसबाह को आउट करार दिया लेकिन फैसला तीसरे अंपायर टोनी हिल के पास जाने पर पता चला कि रामदीन ने गेंद पूरी तरह से नहीं लपकी थी और मिसबाह को नॉट ऑउट बताया गया।
टीवी रिप्ले से पता चला कि रामदीन ने गेंद पर हाथ लगाया था लेकिन बाद में वह उनके हाथ से छूट गई। आईसीसी ने एक बयान में कहा,‘रामदीन पर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी आचार संहिता की धारा 2-2 -11 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।’ इसमें कहा गया,‘मैदानी अंपायर स्टीव डेविस और नाइजेल लोंग, तीसरे अंपायर टोनी हिल और चौथे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने आरोप लगाया है।
इसके लिए उसे मैच फीस का 50 से 100 फीसदी का जुर्माना भरना पड़ सकता है या दो वनडे मैचों का निलंबन झेलना पड़ सकता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 8, 2013, 15:25