लक्ष्‍य का पीछा करते समय टीम हड़बड़ा गई थी: मैकुलम

लक्ष्‍य का पीछा करते समय टीम हड़बड़ा गई थी: मैकुलम

लक्ष्‍य का पीछा करते समय टीम हड़बड़ा गई थी: मैकुलमकार्डिफ : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने स्वीकार किया कि श्रीलंका के खिलाफ यहां आईसीसी चैंपियंस ट्राफी क्रिकेट ट्रर्नामेंट के ग्रुप मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते वक्त उनकी टीम हड़बड़ा गई थी, लेकिन उन्हें हमेशा विश्वास था कि उनकी टीम मैच में जीत दर्ज करेगी।

मैकुलम ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि श्रीलंका की टीम हमेशा खतरनाक रहती है और हम बीच (के ओवरों) में हड़बड़ा गए थे। इससे गुजरना महत्वपूर्ण होता है, इस तरह की स्थिति से निबटने के लिए हमारे पास पर्याप्त अनुभव है, हालांकि अंत में यह काफी मुश्किल हो गया था। न्यूजीलैंड ने 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को ग्रुप ए मुकाबले में एक विकेट से मात दी।

उधर, श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि उनकी टीम यह मैच जीतने लायक स्कोर से 30-40 रन पीछे रह गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 09:18

comments powered by Disqus