Last Updated: Monday, June 10, 2013, 09:17

लंदन : मार्लन सैमुअल्स चैम्पियन्स ट्राफी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी जारी रखते हुए वेस्टइंडीज के लिए एंकर की भूमिका निभाने को लेकर उत्सुक हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ द ओवल में शुक्रवार को कम स्कोर वाले मैच में 30 रन की पारी खेलने वाले सैमुअल्स ने उम्मीद जताई कि वह मंगलवार को भारत के खिलाफ चौथे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे।
सैमुअल्स ने कहा, मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा हूं इसलिए टीम का काफी भार मेरे कंधे पर है। मैं निश्चित तौर पर यह भूमिका जारी रखना चाहता हूं और काफी जिम्मेदारी उठाना चाहता हूं।’
First Published: Monday, June 10, 2013, 09:17