Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 11:47

कार्डिफ : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 20 जून को यहां वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के सेमीफाइनल से पहले श्रीलंका को ‘खतरनाक टीम’ करार करते हुए कहा कि वे केवल ‘एक महेला जयवर्धने या एक कुमार संगकारा’ पर ही ध्यान नहीं लगा रहे हैं। यह सेमीफाइनल भारत और श्रीलंका के बीच इंग्लैंड में पांचवीं भिड़ंत होगा। 1979 विश्व कप में उलटफेर का सामना करने के अलावा भारत ने बचे हुए चार मुकाबले आसानी से अपने नाम किये हैं। लेकिन धोनी किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रहे हैं।
उन्होंने ट्रेनिंग सत्र के बाद पत्रकारों से कहा, ‘श्रीलंका की टीम काफी खतरनाक है। हम सिर्फ एक महेला जयवर्धने और एक कुमार संगकारा पर ध्यान नहीं लगा सकते। हमें पूरी टीम के बारे में सोचना होगा। ’
धोनी ने कहा कि भारतीय टीम पर चैम्पियनशिप जीतने का कोई दबाव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यह भारतीय मीडिया है जिसने यह सब हाइप (हाल में भारत में बीसीसीआई विवाद के बाद) बनायी और फिर मुझसे सवाल पूछते हैं। जहां तक हमारा संबंध है, हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और खुद को साबित कर रहे हैं। ’
धोनी चैम्पियंस ट्राफी के दौरान प्रेस से बातचीत करने में काफी सतर्कता बरत रहे हैं। आईसीसी की अनिवार्य प्रेस कांफ्रेस के अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मीडिया नीतियों के कारण धोनी से बात करना मुश्किल हो गया है। यहां सोफिया गार्डन्स में दूसरे सेमीफाइनल के दौरान बारिश समस्या खड़ी कर सकती है और अगर यह मैच बारिश के कारण धुल गया तो भारत 23 जून को बर्मिंघम में होने वाले फाइनल में पहुंच जायेगा क्योंकि वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहा था।
श्रीलंकाई टीम के ग्रप ए में इंग्लैंड के बराबर अंक थे लेकिन कम नेट रन गति के कारण टीम दूसरे स्थान पर रही। धोनी इस मैच के बारिश से धुल जाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं और भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम उसी तरह रणनीति बना रही है जैसा वह सामान्य रूप से प्रत्येक मैच से पहले बनाती है।
उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से टीमें एक दूसरे को भली भांति जानती हैं। हम टीम बैठक में रणनीति बनाने के लिये अतिरिक्त 10.15 मिनट बचा सकते हैं। ’ धोनी ने कहा कि उनके खिलाड़ी खतरनाक लसिथ मलिंगा से ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘हम आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ काफी खेलते हैं और उसे बेहतर तरीके से जानते हैं। वह उप महाद्वीप में बहुत अच्छी तरह गेंद को रिवर्स करता है लेकिन हम उसके खिलाफ सहज होंगे। वह हमेशा ही खतरनाक गेंदबाज है। ’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 17:55