श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो का मुकाबला

श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो का मुकाबला

श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो का मुकाबलालंदन : गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर विवाद और अपने खिलाड़ियों के आचरण पर उठ रहे सवालों को भुलाकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश के लिये कल श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच हर हालत में जीतना होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला क्वार्टर फाइनल की तरह है। वैसे बहुत कुछ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच कार्डिफ में होने वाले मैच के नतीजे पर भी निर्भर होगा।

यदि न्यूजीलैंड जीतता है तो ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका को हराना होगा लेकिन यदि इंग्लैंड जीतता है तो उसे हर हालत में बड़े अंतर से श्रीलंका को हराना होगा ताकि न्यूजीलैंड को रनरेट में पछाड़ सके। श्रीलंका जीतने पर सेमीफाइनल में पहुंच जायेगा लेकिन हारने पर उसे घर लौटना होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सफलता से श्रीलंका को मनोवैज्ञानिक बढत हासिल होगी। दोनों टीमों के बीच पिछले 10 वनडे मैचों में से श्रीलंका ने छह जीते हैं जबकि इस साल की शुरूआत में वनडे श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ रही थी । ऑस्ट्रेलिया के दो मैचों में सिर्फ एक अंक हैं। उसे पहले मैच में इंग्लैंड ने हराया जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

दूसरी ओर श्रीलंका की टीम पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार गई लेकिन कुमार संगकारा के नाबाद 134 रन की मदद से उसने दूसरे मैच में इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रखी।

ऑस्ट्रेलिया के लिये शानदार फार्म में चल रहे लसिथ मलिंगा को खेलना ही एक चुनौती नहीं है बल्कि वार्नर प्रकरण के बाद एकजुट होना भी बड़ी चुनौती है । तीन सप्ताह पहले ही ऑस्ट्रेलिया के दो क्रिकेट पत्रकारों के खिलाफ ट्विटर पर भड़ास निकालने के कारण जुर्माना झेल चुके वार्नर एक बार फिर विवाद में फंस गए जब उन्होंने पिछले रविवार की सुबह इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के साथ एक बार में हाथापाई की। इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम संस्कृति पर सवाल उठने लगे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान माइकल क्लार्क कमर की तकलीफ से जूझ रहे हैं जिसकी वजह से वह पहले दो मैच नहीं खेल सके लेकिन कल उनके लौटने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत करनी होगी जिसे इंग्लैंड ने 48 रन से हराया। कार्यवाहक कप्तान जार्ज बेली के लिये यह किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज क्लाइंट मैके, जेम्स फाकनेर, शेन वाटसन ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अभी उन्हें आक्रमण को और धारदार बनाना होगा।

तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के रूप में श्रीलंका के पास अनुभवी बल्लेबाज हैं जिन पर बहुत कुछ निर्भर होगा। गेंदबाजी में मलिंगा को शमिंदा ईरांगा और रंगाना हेराथ से अच्छा सहयोग चाहिये। मौसम विभाग ने कल बारिश की भविष्यवाणी की है लिहाजा देखना यह है कि किस्मत इन टीमों का साथ देती है या नहीं।

टीमें इस प्रकार है:-
श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), दिनेश चांदीमल, दिलहारा लोकुहेटिटगे, तिलकरत्ने दिलशान, शमिंदा ईरांगा, रंगाना हेराथ, महेला जयवर्धने, नुवान कुलशेखरा, लसिथ मलिंगा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा, तिसारा परेरा, कुमार संगकारा, सचित्र सेनानायके, लाहिरू तिरिमन्ने।

ऑस्ट्रेलिया: माइकल क्लार्क (कप्तान), नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स फाकनेर, मिशेल जानसन, मिशेल मार्श, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, शेन वाटसन, जार्ज बेली, जेवियर डोहर्टी, फिलीप ह्यूजेस, क्लाइंट मैके, ग्लेन मैक्सवेल, एडम वोजेस, डेविड वार्नर। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 16, 2013, 20:49

comments powered by Disqus