स्टार स्पोर्ट्स, स्टार क्रिकेट करेंगे चैम्पियंस ट्रॉफी का प्रसारण

स्टार स्पोर्ट्स, स्टार क्रिकेट करेंगे चैम्पियंस ट्रॉफी का प्रसारण

नई दिल्ली : स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार क्रिकेट छह जून से इंग्लैंड में शुरू हो रही आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के सभी मैचों का सीधा प्रसारण करेंगे। स्टार स्पोर्ट्स दो पर प्रसारण हिन्दी में होगा जबकि स्टार क्रिकेट और स्टार क्रिकेट एचडी पर अंग्रेजी कमेंट्री के साथ प्रसारण किया जायेगा।

सीधा प्रसारण 30 मई को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच बर्मिंघम में पहले अ5यास मैच से शुरू हो जायेगा और 23 जून को फाइनल तक चलेगा। पहली बार स्टार क्रिकेट एचडी डोल्बी डिजिटल 5.1 सराउंड साउंड टेक्नालाजी पर प्रसारण करेगा।

कमेंट्री पेनल में सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, कपिल देव, नवजोत सिद्धू, संजय मांजरेकर, अरूण लाल, आकाश चोपड़ा (भारत), नासिर हुसैन और माइकल आथर्टन (इंग्लैंड), शेन वार्न और टाम मूडी (आस्ट्रेलिया), माइकल होल्डिंग (वेस्टइंडीज), रमीज राजा और वसीम अकरम (पाकिस्तान), रसेल अर्नाल्ड (श्रीलंका), पोमी एमबांग्वा (जिम्बाब्वे) और साइमन डाउल (न्यूजीलैंड) शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 29, 2013, 16:51

comments powered by Disqus