Last Updated: Monday, June 17, 2013, 08:47

कार्डिफ : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आज यहां 10 विकेट की जीत के साथ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बावजूद कहा कि उनकी टीम ने लगभग 10 रन कम बनाए।
कुक ने मैच के बाद कहा, ‘आज हमारा क्षेत्ररक्षण काफी अच्छा था और मुझे लगता है कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की, शायद 10 रन कम बने। हमें खुशी है कि हम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा।’ वर्षा से प्रभावित 24 ओवर के मैच में इंग्लैंड के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड एक समय केन विलियमसन (67) और कोरी एंडरसन (30) के बीच 7. 3 ओवर में छठे विकेट की 73 रन की साझेदारी से मैच में वापसी करने में सफल रहा था जिसे कुक ने भी स्वीकार किया।
कुक ने कहा, ‘हम गेंदबाजी करते हुए बेहतर स्थिति में थे लेकिन एंडरसन और विलियमसन ने पलटवार किया। हमने हालांकि उन्हें लक्ष्य हासिल करने से रोक दिया।’ न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने उम्मीद जताई कि कल श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज करेगा जिससे उनकी सेमीफाइनल में जगह बनाने की संभावना बन सकती है।
मैकुलम ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया की हौसला अफजाई करना मुश्किल है लेकिन अगर इससे हम टूर्नामेंट में बने रहते हैं तो यह अच्छा है।’ मैकुलम ने साथ ही विलियमसन और कोरी एंडरसन की तारीफ की जिन्होंने टीम को मैच में बनाए रखा। नाथन मैकुलम के कुक को तीन जीवनदान के बारे में उन्होंने कहा कि यह आलराउंडर आम तौर पर काफी अच्छा क्षेत्ररक्षक है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 08:47