Last Updated: Monday, June 11, 2012, 16:08
दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सत्र 2012-13 के अंपायर पेनल में कोई भारतीय नहीं है। हाल ही में संन्यास लेने वाले बिली डोक्ट्रोव की जगह इंग्लैंड के नाइजेल लोंग को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के ब्रूस ओक्जेनफोर्ड को सितंबर में श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये 13 अंपायरों की टीम में जगह दी गई है।
लोंग ने पेनल में डोक्ट्रोव की जगह ली जिन्होंने पिछले सप्ताह संन्यास ले लिया था। अब तक 12 टेस्ट, 55 वनडे और 16 टी20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके लोग आईसीसी अंतरराष्ट्रीय अंपायरों के पेनल में 2002 में शामिल हुए थे।
उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 जून 2005 को खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के जरिये अंपायरिंग में पदार्पण किया। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लार्ड्स पर अगले सत्र में हुआ मैच उनका पहला वनडे था। वहीं न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच डुनेडिन में दो साल बाद खेला गया टेस्ट उनका पहला टेस्ट था। केंट के पूर्व खिलाड़ी लोंग ने 1990-98 के बीच 68 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 3024 रन बनाये और 35 विकेट लिये।
इस बीच ओक्जेनफोर्ड के अलावा बिली बोडेन, अलीम दार, स्टीव डेविस, कुमार धर्मसेना, मराइस इरास्मस, इयान गूड, टोनी हिल, रिचर्ड केटलबोरो, नाइजेल लोंग, असद रउफ, साइमन टोफेल, रोड टकर टी20 विश्व कप में अंपायरिंग करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 11, 2012, 16:08