Last Updated: Friday, March 29, 2013, 18:12

दुबई : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और सुरेश रैना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की शुक्रवार को जारी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल हैं जबकि भारत ने टीम रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है।
कोहली 731 अंक के साथ आठवें नंबर पर हैं जबकि उनके बाद रैना का नंबर आता है जिनके 719 अंक हैं। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर कप्तान ब्रैंडन मैकुलम 810 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं।
युवराज सिंह (14वें) और गौतम गंभीर (18वें) शीर्ष 20 बल्लेबाजों में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
भारत टीम रैंकिंग में श्रीलंका और टी20 विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज के बाद तीसरे स्थान पर है।
गेंदबाजी रैंकिंग में आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शीर्ष 20 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज के सुनील नारायण शीर्ष पर चल रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 18:12