Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 17:15

दुबई : दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने एक अप्रैल की वार्षिक समय सीमा तक अपनी टीम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रखने के लिए आज गदा और 4,50,000 डालर की पुरस्कार राशि हासिल की। स्मिथ ने जोहान्सबर्ग के वांडर्स में आयोजित समारोह में आईसीसी अंपायर और रेफरी मैनेजर विन्स वान डर विज से गदा (मेस) हासिल किया।
स्मिथ ने कहा, ‘मैं केवल अपनी, खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन की तरफ से ही नहीं बल्कि सभी दक्षिण अफ्रीकियों की तरफ से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा और पुरस्कार राशि हासिल करके वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’ दक्षिण अफ्रीका 2003 से शुरू की गई वर्तमान रैंकिंग प्रणाली में पहली बार नंबर एक पर रहा है। भारत वर्तमान रैंकिंग में इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 17:15