ICC टेस्ट रैंकिंग में सचिन अपनी जगह बरकरार

ICC टेस्ट रैंकिंग में सचिन अपनी जगह बरकरार

ICC टेस्ट रैंकिंग में सचिन अपनी जगह बरकरारदुबई : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और तेज गेंदबाज जहीर खान आईसीसी की आज जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी सूची में 12वें स्थान पर बरकरार हैं। इन दोनों क्रिकेटरों की भारतीय खिलाडियों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

शीर्ष 20 बल्लेबाजों में तेंदुलकर एकमात्र भारतीय हैं जबकि गेंदबाजी सूची में जहीर के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा 20वें स्थान पर मौजूद हैं। उधर, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जाक कैलिस बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। इंग्लैंड को एक पारी और 12 रन से मात देने वाले टेस्ट मैच में कैलिस ने नाबाद 182 रन बनाए थे और साथ ही 2 विकेट भी लिए थे।

कैलिस ने इस प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को टेस्ट आलराउंडर के शीर्ष पद से हटाकर इस पर कब्जा किया। कैलिस गेंदबाजी सूची में भी एक स्थान के सुधार के साथ 31वें स्थान पर पहुंच गए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 13:58

comments powered by Disqus