Last Updated: Sunday, January 20, 2013, 19:34

नई दिल्ली : भारतीय टीम रांची में इंग्लैंड पर तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सात विकेट की जीत के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई। भारत को नंबर एक की कुर्सी पर पहुंचाने में हालांकि न्यूजीलैंड की अहम भूमिका रही जिसने कल अब तक शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मैच में एक विकेट से हराया।
आईसीसी रैंकिंग प्रत्येक श्रृंखला के बाद अपडेट की जाती है लेकिन श्रृंखला के बीच में फिलहाल स्थानों में परिवर्तन हुआ है जिससे भारतीय टीम 2009 के बाद पहले स्थान पर पहुंचने में सफल रही। सितंबर 2009 में श्रीलंका में त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान करीब एक दिन के लिये भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में नंबर एक बनी थी।
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के शुरू होने से पहले भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थी और शीर्ष स्थान पर शुरूआत करने वाली इंग्लैंड की टीम फिलहाल अब दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है।
दक्षिण अफ्रीका ने बीती रात न्यूजीलैंड से पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में एक विकेट से मिली उलटफेर भरी हार के बाद पहला स्थान भारत को गंवा दिया और तीसरे स्थान पर पहुंच गयी। इस मैच के बाद ही रैंकिंग में बदलाव हुआ।
भारत ने कल रांची में इंग्लैंड को तीसरे एक दिवसीय अंतररष्ट्रीय मैच में सात विकेट से शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली थी। अगर भारत को शीर्ष स्थान बरकरार रखना है तो उसे मोहाली में 23 जनवरी को होने वाले चौथे वनडे में जीत दर्ज करनी होगी, अगर ऐसा नहीं होता है तो इंग्लैंड की टीम फिर से शीर्ष पर पहुंच जायेगी। भारत वैसे पांच मैचों की श्रृंखला में यदि 3-2 से जीत दर्ज करता है तो सीरीज के बाद वह नंबर एक पर काबिज रहेगा।
भारत के अभी 119 रेटिंग अंक हैं, उसके बाद इंग्लैंड 118 अंक से दूसरे स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के 116 अंक हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 20, 2013, 19:34