Last Updated: Saturday, August 4, 2012, 11:05
ज़ी न्यूज खेल ब्यूरोपल्लेकल (श्रीलंका) : श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अपराजेय बढ़त ले चुकी टीम इंडिया शनिवार को जब पल्लेकल में आखिरी एकदिवसीय मैच खेलने मैदान में उतरेगी तो उसका लक्ष्य बड़ी जीत के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नम्बर एक की कुर्सी के करीब पहुंचना भी होगा। भारत फिलहाल 118 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे नम्बर पर है, लेकिन अगर वह श्रीलंका को पांचवें व आखिरी वनडे में हरा देता है तो वह 119 रेटिंग अंकों के साथ विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर लेगा।
हालांकि यह कहना मुश्किल होगा कि केवल इसी जीत से भारत को नम्बर एक की कुर्सी मिल जाएगी। आज का मैच जीतने की स्थिति में भारत 7116 कुल अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ तो देगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का यह प्रदर्शन केवल 53 मैचों से है जबकि भारत का यह 60वां मैच होगा। इसलिए ज्यादा उम्मीद यही है कि ऑस्ट्रेलिया फिलहाल नम्बर एक बना रहेगा। ऑस्ट्रेलिया के खाते में कुल 6287 अंक हैं।
इसके अलावा सीरीज में दो शतक जड़ चुके प्रतिभाशाली बल्लेबाज विराट कोहली भी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की श्रेणी में नम्बर एक बनने की दहलीज पर हैं। सीरीज शुरू होने के पहले वह 846 अंकों के साथ तीसरे नम्बर पर थे और अब चार मैचों से दो शतक समेत 273 रन अपने खाते में जोड़ चुके हैं। वह नम्बर एक बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला से 25 अंक पीछे हैं। इस तरह से कोहली आज अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पाने की उम्मीद कर सकते हैं।
First Published: Saturday, August 4, 2012, 11:05