ICC वनडे रैंकिंग में भारत की स्थिति मजबूत -India`s Position in ICC ODI rankings better

ICC वनडे रैंकिंग में भारत की स्थिति मजबूत

ICC वनडे रैंकिंग में भारत की स्थिति मजबूत लंदन : भारत ने चैम्पियन्स ट्राफी के ग्रुप चरण में अपने अजेय अभियान की बदौलत आईसीसी एकदिवसीय टीम चैम्पियनशिप तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए दो और अंक हासिल किए।

भारत ने टूर्नामेंट की शुरूआत 119 रेटिंग अंक के साथ की थी और दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज तथा पाकिस्तान पर जीत से उसके 121 रेटिंग अंक हो गए हैं। इंग्लैंड दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जिससे आस्ट्रेलिया को तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा।

दूसरे स्थान पर चल रहे इंग्लैंड और तीसरे स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया के समान 113 रेटिंग अंक हैं लेकिन दशमलव स्थान तक गणना करने पर एलिस्टेयर कुक की टीम माइकल क्लार्क की टीम से आगे हो जाती है।

चौथे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के एक अंक के नुकसान से 112 अंक हो गए हैं और वह एक स्थान नीचे खिसक गया है। श्रीलंका और पाकिस्तान क्रमश: पांचवें और छठे स्थान के साथ टूर्नामेंट के पूर्व की अपनी रैंकिंग पर बरकरार हैं। खिलाड़ियों की सूची में फार्म में चल रहे भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा तीन स्थान के फायदे से शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं। जडेजा एकदिवसीय गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं।

जडेजा के साथी स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह 15वें पायदान पर हैं। जडेजा आलराउंडरों की सूची में भी एक स्थान के इजाफे के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। ग्रुप चरण तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शिखर धवन ने बल्लेबाजी रैंकिंग में 50वें स्थान पर वापसी की है। धवन ने टूर्नामेंट में अब तक 264 रन बनाए हैं जिसमें लगातार दो शतक भी शामिल हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि उनके हमवतन हाशिम अमला दूसरे स्थान पर हैं। भारत के विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं जबकि उनके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है। सुरेश रैना एक स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर हैं जबकि टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर तीन स्थान के नुकसान से 19वें पायदान पर खिसक गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 23:07

comments powered by Disqus